नवादा। बिहार के नवादा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर मंगलवार को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होर्डिंग की जगह पर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी द्वारा राहुल गांधी का होर्डिंग लगा दिए जाने से भी कांग्रेस विधायक नीतू सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के बीच जमकर तकरार हुई । पुलिस अधिकारी बीच- बचाव करते देखे गए ।जहां वर्तमान विधायक नीतू देवी किसी भी कीमत पर राहुल गांधी का पोस्टर हटाने को तैयार नहीं थी। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह हर कीमत पर पोस्टर हटाने के लिए धरना पर बैठ गए ।तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित उनके समर्थकों को थाना ले आई ।इसके बाद मामला शांत हुआ ।
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने थाना परिषद में बताया कि पूर्व से ही गयाजी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का होर्डिंग लगा हुआ था। जिस पर कांग्रेस पार्टी के विधायक नीतू कुमारी ने जबरन राहुल गांधी का पोस्टर लगा दिया ।उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि मेरे नरेंद्र मोदी के पोस्ट को छोड़कर दूसरी जगह पोस्ट लगाई जाए ।लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी ।इसकी शिकायत हम लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की ।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मेरी बात सुनने के बजाय उल्टे थाना लाकर हम सबों को बिठा दिया ।
पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर तकरार हुई।हल्ला हंगामा के साथ यहां तक की अब शब्दों के भी प्रयोग किए गए। पुलिस अगर तत्परता नहीं दिखाती तो संभवत बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि इस घटना के विरोध में राहुल गांधी को हिसुआ इलाके में काला झंडा दिखाया जाएगा। रास्ते से गुजरने पर हर गांव के निकट उन्हें काला झंडा दिखाया जाएगा।
You may also like
Samsung Galaxy S25 Edge खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon ने कीमत घटाई 5000 रुपये तक!
आयुष्मान खुराना की 'थामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज, दर्शकों का रोमांच और बढ़ा
चम्पावत में बर्ड फ्लू को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, सीमाओं पर कड़ी निगरानी
मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और सफाई कर्मचारियों से की मुलाकात, सुविधाओं का लिया फीडबैक
पश्चिम बंगाल में तूफानी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी।