
जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन का बयान सामने आया है। नीरज ने कहा, 'आज जो ईमेल मिला है, वह किसी पागल व्यक्ति का लग रहा है। हमें नहीं लगता कि यह गंभीर होगा। पहले भी इस तरह के दो मामले दर्ज हो चुके हैं। इस बार ईमेल में मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई बार सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद चेकिंग भी की गई लेकिन कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है और सुरक्षा अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। इससे पहले 8 मई को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। बाद में दूसरी धमकी भेजी गई और कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।
हालही में हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था और पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए थे। भारत ने पाकिस्तान में तमाम जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई हमले किए थे लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन हालातों में भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में दोनों देशों की सहमति से सीजफायर का ऐलान किया गया था। फिलहाल बॉर्डर पर शांति बनी हुई है।
You may also like
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पदों के परिणाम घोषित किए
Global Times X Account Blocked In India : चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक, अरुणाचल मुद्दे पर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया सख्त जवाब