
छिंदवाड़ा/भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में परासिया क्षेत्र के कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर रात परासिया थाना में डॉ. प्रवीण सोनी और श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई स्पेशल पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से डॉक्टर प्रवीण सोनी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परासिया के सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण राठी ने रविवार को डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के अनुसार डॉ. सोनी द्वारा निजी प्रैक्टिस के दौरान उपचार के लिए आए शिशुओं के उपचार में गंभीर लापरवाही बरतने और अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से नहीं करने के परिणामस्वरूप, मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि डॉ. सोनी द्वारा निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसका सेवन करने के बाद शिशुओं को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई तथा शिशुओं की किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। इससे कुछ बच्चों की दु:खद मृत्यु हो गई। निलंबन काल में डॉ. सोनी का मुख्यालय, कार्यालय क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर के अधीन किया गया है।
प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. अंकित सल्लाम की शिकायत पर शनिवार देर रात परासिया थाना में डॉ. प्रवीण सोनी और कांचीपुरम तमिलनाडु की दवा निमार्ता कंपनी मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के संचालकगण के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105,276 तथा औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 27ए के अंतर्गत एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है। इसमें 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। इसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
You may also like
पाकिस्तान को RD-93 इंजन मिलने से भारत को रणनीतिक फायदा, रक्षा विशेषज्ञों ने बताया कैसे ?
iPhone लेने के लिए 17 साल के नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम! बेच डाला शरीर का ये अंग, पूरा मामला जान काँप जायेंगे आप
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के` साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर
शरद पूर्णिमा: प्रकृति, पूजा और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम