झाबुआ : राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़लवा के राकेश (23) अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ गुजरात के संतरामपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे. 4 महीने से वहीं पर काम कर रहे थे. उनके साथ उनका 6 साल का बेटा भी था. बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में बिहार मूल का एक मजदूर भी काम करता है. महिला उससे बातचीत करती थी. इसी बात से पति, पत्नी पर शक करता रहता था और उससे विवाद करता था. मंगलवार को दोनों पति-पत्नी संतरामपुर से बाइक पर अपने गांव पाड़लवा लौट रहे थे. बताया जा रहा है पूरे रास्ते पति अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहा. शाम करीब 4.30 बजे जब दोनों गांव पहुंचे तो यहां भी उनके बीच विवाद हुआ.बात इतनी बढ़ गई कि पति ने अपने पर्स में से ब्लेड निकाली और पत्नी की नाक काट दी. इतना ही नहीं, ब्लेड से पत्नी की उंगलियों पर भी वार किया, जिससे वह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि बाद में खोजने गए तो जानवर नाक को खा गए थे. इसके बाद पति खुद घायल पत्नी को बाइक से इलाज के लिए राणापुर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने महिला को झाबुआ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी कार्रवाई की. राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून की तमाम धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
You may also like

नए सचिवालय के लिए चिह्नित जमीनों पर मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट, जान लीजिए क्या है सरकार की पहली पंसद

'बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान', ट्विंकल खन्ना के बयान पर फिर छिड़ी बहस, कहा- पार्टनर बदलना अच्छी बात

पॉपुलर TV स्टार, दूसरे शहर में छुपा रखे थे बीवी-बच्चे, मुंबई में एक्ट्रेस संग था लिव-इन में, ऐसे फूटा भांडा

Petrol Diesel Price:देश के बड़े शहरों और राजस्थान में आज किस भाव बिक रहा पेट्रोल डीजल, अभी करें पता

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, जानें कौन से बड़े चेहरे हैं मैदान में




