ग्वालियर । जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर ग्वालियर के सहयोग से युवकों और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप युवा संगम का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय रेडीमेड गारमेंट पार्क, गदाईपुरा "कार्यालय परिसर" ग्वालियर में सांयकाल चार बजे तक किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कर युवाओं का चयन करेंगी। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्यद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय करने हेतु ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण प्रदाय किया जाएगा।
रोजगार उप संचालक पवन कुमार भिमटे ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा संगम में 13 कम्पनियां भाग ले रहीं हैं, इनमें ग्रेट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड मकरोनिया सागर, चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जामनगर गुजरात, SIS सुरक्षा और खूफिया सेवायें प्राइवेट लिमिटेड जवास, नीमच, AS मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, मदर-सन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, गुजरात, पद्मिनी वीएनए मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड गुरूग्राम हरियाणा, सुप्रीम प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर भिण्ड, मॉडर्न वूलन्स, भीलवाड़ा, जमुना आटो प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर, एस०आर०एफ० प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर, प्लैटिनम एच०आर० सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सूरत, गुजरात एवं न्यू मैक्स स्किल एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान भिवाड़ी, यस कन्सलटेंट प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद (उ०प्र०) एम० आर० एफ० टायर प्राइवेट लिमिटेड व अपोलो टायर प्राइवेट लिमिटेड बडोदरा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 18 वर्ष से 46 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को 10 हजार से 35 हजार रुपये तक वेतन देय होगा। इन कंपनियों द्वारा सेल्स एग्ज्यूकेटिव, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स सर्विसेज, मशीन ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, अप्रेटिंस ट्रेनी, ट्रेनी वर्कर, बायरमेन, ऑपरेटर, अप्रेटिंस, गार्ड, ट्रेनी वर्कर, मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर इत्यादि पदों की भर्ती विभिन्न क्षेत्र के सेक्टर के लिये की जायेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
You may also like
उत्तर प्रदेश में दो प्रमुख सचिवों सहित 33 आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण
14 के उम्र में 300 लड़कियों से कराती थी देह व्यापार, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश ι
आमेर फोर्ट में राजस्थानी संस्कृति से रूबरू हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, लेकिन जयपुर में अचानक क्यों हटाए जा रहे हैं भारत-अमेरिका के झंडे ?
6 महिलाएं कार से बार बार करती थीं अयोध्या का सफर, रहती थी किराए के मकान में, फिर एकदिन हुआ ऐसा खुलासा पुलिस भी रहे गई हैरान' ι
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले ι