
खाचरोद। उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के गांव बुरानाबाद में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय तो आईएसओ का अवार्ड मिला है। क्वालिटी मैनेजमेंट पर खड़ा उतरा यह विद्यालय प्रबंधन। गांव बुरानाबाद का स्कूल आईएसओ का अवार्डपाने वाला भोपाल रीजन का पहला स्कूल बना है। सभी मापदंड पर खड़ा करने के आधार पर स्कूल को या अवार्ड दिया गया है अवार्ड पहले देने से पहले कॉरपोरेट वर्ल्ड एडवाइजर से आईएसओ समन्वयक भूपेंद्रर द्विवेदी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। पहले टीम ने विभिन्न मानव को के आधार पर स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों की सुरक्षा, पढ़ाई, क्लास रूम की व्यवस्था, स्कूल प्रबंधन का व्यवहार, अग्निशमन की व्यवस्था, भोजनालय, हाॅस्टल व्यवस्था शाहिद तमाम बिंदुओं पर टीम ने विद्यालय में दो बार औचक निरीक्षण किया। टीम ने स्टाफ कमी तथाा बच्चों से कई प्रश्नन भी किए। सभी मापदंड पर खरा उतरे के 06 अगस्त को आईएसओ 9001-2025 अवार्ड जारी किया गया।
क्या है आईएसओ
रूआईएसओ अवार्ड, जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा दिया जाता है, मानकीकरण और संबंधित गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। यह पुरस्कार व्यक्तियों, समितियों, या संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मानकों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, या जिन्होंने आईएसओ के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि ग्रामीण छात्रों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें समाज में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार करना है। नवोदय विद्यालय समिति का विज़न गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना व उन्हें आधुनिक शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना जिससे सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
You may also like
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उस्ताद अब्दुल राशिद खान, ध्रुपद और धमार में कमाया नाम
अबू आजमी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने की मांग की
बांग्लादेश : अवामी लीग के दो नेता और पूर्व चुनाव आयोग सचिव की बढ़ी मुश्किलें, दिखाया गिरफ्तार
सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में स्वदेशी एआई आधारित रक्त परीक्षण उपकरण को दी हरी झंडी
नोएडा प्राधिकरण में अवैध निर्माण पर सख्ती, सीईओ ने जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश