
पूर्वी चंपारण। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में एक 15 साल के किशोर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार व पुलिस बल मामले की जांच में जुटे है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेलीसराय मुहल्ला निवासी ननकी राम का पुत्र गोलू कुमार है। मृतक की मां ने बताया कि वह इधर कुछ दिनों से अगरवा के चिकनी घाट के समीप भाड़े पर कमरा लेकर रह रही थी। उसके बेटे ने शाम के 5:00 बजे फोन कर उसे बताया कि वह घर खाना खाने आ रहा है , थोड़ी ही देर बाद उसका कॉल आया कि तुम्हारे बेटे को चाकू मार दिया गया है।
पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है , वहीं मृतक गोलू के साथ एक लड़का अली था , जिससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत एएसपी सदर शिवम धाकड़ ने बताया है कि बच्चों के आपसी विवाद में यह चाकूबाजी की घटना हुई है , जिसमें किशोर की मौत हो गई है।उन्होंने कहा है कि चार-पांच लड़कों ने मिलकर उसकी चाकू मार कर हत्या की है। पूरे मामले की जांच एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें नगर थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ टेक्निकल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। मोहल्ले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
You may also like
Emraan Hashmi's 'Ground Zero' Opens to a Disappointing ₹37 Lakh on Day 1 Amid Cancelled Shows and Low Turnout
चाइना मीडिया ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के साथ सहयोग किया
उमरान मलिक पुनर्वास और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए केकेआर में शामिल हुए
5 आईपीएल खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में मचाया तहलका और फिर हो गए पूरी तरह 'फ्लॉप', फैंस हुए निराश
जीवन से दुख तकलीफे होंगी दूर संकट मोचन की हैं इन 3 राशियों पर रहेगी नज़र, मिलेंगी ढेरो खुशिया