भाेपाल। स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति की आज शनिवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए करतार सिंह सराभा काे जयंती पर नमन कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय करतार सिंह सराभा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में मातृभूमि के लिए आपने जीवन बलिदान कर दिया। आपका साहस युवाओं को अनंतकाल तक देश की सेवा और समर्पण के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने के. जना कृष्णमूर्ति काे याद करते हुए अपनी पाेस्ट में लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय के. जना कृष्णमूर्ति जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। राष्ट्र और जनसेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन युवाओं को प्रेरणा का स्रोत है। आपके प्रखर विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
You may also like
नीतीश कुमार पर आरजेडी प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता का तंज, 'वो डरे हुए हैं'
भारत में एफपीआई प्रवाह के लिए लॉन्ग-टर्म आउटलुक सकारात्मक : विश्लेषक
पानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत,जांच शुरु
Zelio का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइल, रेंज और स्मार्ट फीचर्स से बना सबका दिल जीतने वाला!
Parenting Tips Health : बादाम बना ढाई साल के मासूम की मौत का कारण माता-पिता के लिए जरूरी चेतावनी