मुंबई। विरार में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की टैंकर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, बाद में पुलिस ने लोगों समझाकर मामला शांत किया। इस घटना की जांच विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह प्रताप नाइक (55) देवी की मूर्ति लाने के लिए घर निकले थे। हादसे के वक्त वे विरार के हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को फरार टैंकर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे यहां नाराज नागरिकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। इस घटना की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
रात को सोने से पहले खा` लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सदर विधायक ने जिला अस्पताल में नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
ये मेरा दावा है की आप` हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
जब गरीब बुढ़िया की मौत के` बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
यूपी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले डॉक्टर अब गौतम बुद्ध नगर में नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस