भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक पानी गिरने की संभावना है। प्रदेश के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा। हालांकि, इससे पहले हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। आज मंगलवार को उज्जैन, राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी में पानी गिरने की संभावना है। टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सक्रिय है। जिससे हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है। दो दिन पानी गिरने की संभावना है। वहीं 9 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक और 10 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा। अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई के लिए अब परिस्थिति अनुकूल होने वाली है।
बता दें कि पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी। सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। इनमें से भोपाल, रायसेन, गुना और हरदा भारी बारिश दर्ज की गई।
You may also like
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
सिवनीः पति, देवर और दोस्त को मंजू जैन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास
भदोही की हैंड टफ्टेड कालीन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Jolly LLB 3 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त, कुल कमाई 105.25 करोड़ रुपये