सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड महिला रेणुका चौधरी और उसकी सहयोगी एक और महिला को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक पर रेणुका चौधरी नामक महिला से उनकी जान पहचान हुई थी। रेणुका से दोस्ती हुई तो वह उसने इसके बाद कई बार वीडियो कॉल भी किया और इसके साथ ही वह अपनी परिचित महिला सुबिता की बेटी की इंस्टाग्राम आईडी से भी मैसेज करवाती थी।
महिला ने ऐसे फंसाया
रेणुका के कहने पर सुबिता ने अपनी बेटी को पीड़ित के फार्महाउस पर भेजा था और इसके कुछ ही देर में रेणुका अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गई और मेर ऊपर रेप का आरोप लगाया। वह मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मुझसे सोने की अंगूठी, चेन और 25 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नहीं, स्टांप पेपर पर लिखवाकर आरोपी महिला ने अपने खाते में बुजुर्ग के अकाउंट से 12.90 लाख रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए।
फेसबुक लाइव आकर किया दावा
गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले रेणुका चौधरी ने फेसबुक पर लाइव आकर दावा किया था कि सीकर के मजीपुरा के एक फार्महाउस पर बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसमें कई बड़े नेता जुड़े हैं। इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि रेणुका पहले भी लक्ष्मणगढ़ के एक डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसा चुकी है और वह मामला भी कोर्ट में अब तक लंबित है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही रेणुका चौधरी के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है।
You may also like
GST Rate Cut का किसानों को होगा फायदा, कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया क्या- क्या होने जा रहा सस्ता
अमेरिका से आई महिला की पंजाब के लुधियाना में हत्या, UK में बैठा हत्यारा
रोज एक महीने तक खाली` पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे
शोरूम जाने की झंझट खत्म! अब Flipkart से घर बैठे खरीदें Royal Enfield Bullet और Classic 350
कुंवारों को अगर ऐसे सपने` आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी