हरियाणा : गो तस्करी के लिए बदनाम अलवर और भरतपुर क्षेत्र में एक बार फिर से हरियाणा के गो तस्कर की मौत का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ गोवंश, गो मास, ऊंट सहित कई तरह की तस्करी और हत्या सहित कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.परिजनों का आरोप है कि जमील अपने रिश्तेदारों से मिलने डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सामदीका गांव जा रहा था. रास्ते में नटवर नाम के युवक ने अपने साथी के साथ उसे रोका और धारदार हथियार (फावली) से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावर नटवर पुलिस का बड़ा मुखबिर और दलाल है.8 अक्टूबर तक एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था, जिससे डीग अस्पताल की मोर्चरी में बवाल मच गया. पुलिस की समझाइश के बाद गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जमील गोमांस की सप्लाई करने सामदीका गांव पहुंचा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची. पुलिस को देखकर जमील अपनी बाइक लेकर भागने लगा. इसी दौरान वह अपनी बाइक से गिर गया और उसे अंदरूनी चोटें आईं. पुलिस ने घायल जमील को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि वे परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसे सड़क हादसे में हुई मौत बता रही है.
You may also like
सीएम योगी ने चढ़ाए प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प
हाई कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के आदेश में संशोधन से किया इनकार
आज ये राशियाँ पुराने मतभेद भुलाकर करेंगी नई शुरुआत रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, 2 मिनट के वीडियो राशिफल में जाने अपनी लव लाइफ का हाल
महेश भट्ट को पत्नी ने बालकनी में किया था बंद, बेटी पूजा भट्ट ने याद की डरावनी घटना, कहा- वो नशे में धुत आते थे
WiFi की स्लो स्पीड हो जाएगी फास्ट, इस दिशा में एंटीना घुमाने से दौड़े चले आएंगे सिग्नल