हरिद्वार । नवरात्रों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक्शन में है। खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर पैनी नजर है। लक्सर में खाद्य सुरक्षा विभाग और लक्सर तहसीलदार की संयुक्त टीम ने दुकानों पर छापेमारी कर पुराने और डुप्लीकेट कुट्टू के आटे को जब्त किया।
संयुक्त टीम की छापेमारी से कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके भाग निकले। टीम ने कुट्टू का आटा बेचने वाली सभी दुकानों से सैंपल लिए हैं। एक आटा चक्की से 50 किलो पुराना कुट्टू का आटा बरामद हुआ है। जिसको जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया गया है।
फूड इंस्पेक्टर दिलीप जैन का कहना है कि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे से कई लोग बीमार पड़े थे। इस बार प्रशासन ने त्योहार से पहले ही जांच अभियान शुरू कर दिया है। अब कुट्टू का आटा सिर्फ सीलबंद पैकेट में ही बिकेगा। बिना लाइसेंस बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चैत्र नवरात्रि में लक्सर क्षेत्र के गांव निरंजनपुर तथ खेड़ी कला गांव में कई लोगों की कुट्टू के आटे से बने भोज्य पदार्थ खाने से फूड प्वाइजनिंग के चलते हालात बिगड़ गई थी। सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
फूड इंस्पेक्टर दिलीप जैन का कहना है कि नवरात्र के दौरान उपवास में व्यापक रूप से प्रयुक्त होने वाले कुट्टू के आटे को अब बिना लाइसेंस और पंजीकरण के नहीं बेचा जा सकेगा। कुट्टू का आटा केवल पैकिंग में ही बेचा जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित व मानक के अनुरूप उत्पाद मिल सके। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी।
You may also like
शादी कैंसिल, रोती मां और एयरपोर्ट की दौड़... ट्रंप के H-1B वीजा 'बम' से भारतीयों पर क्या गुजरी, सुनाई आपबीती
बाल झड़-झड़कर हो गए हैं पतले? जानें आपके लिए आंवला बेहतर है या भृंगराज
पाकिस्तान में तीन ट्रांसजेंडरों के शव मिले, पुलिस ने क्या बताया?
15 मिनट तक मौत का खेल! गले में फिर हाथ में ब्लैक कोबरा से खेलता रहा टिंकू, घर लौटकर सोया फिर उठा ही नहीं
एशिया कप 2025: फ़रहान ने लगाई फ़िफ़्टी, भारत को मिला 172 रन का लक्ष्य