बाड़मेर । बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में हिंगलाज मंदिर के पास गुरुवार सुबह डोडा-पोस्त की तस्करी कर रहे तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा तस्कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तस्करों की ब्रेजा कार से करीब ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि डोडा-पोस्त से भरी एक ब्रेजा कार सिवाना की तरफ आ रही है। इस पर डीएसपी सिवाना नीरज शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी, डीसीआरबी और सिवाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोकलसर के पास हिंगलाज मंदिर के पास नाकाबंदी की।
सुबह-सुबह नाकाबंदी देख तस्करों ने गाड़ी रोकने के बजाय पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया। हिंगलाज के पहाड़ी इलाके में रास्ता नहीं होने के कारण तस्करों ने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर रमेश पुत्र पनाराम निवासी जैसार चौहटन के कमर के पास गोली लग गई। वह घायल होकर एक गड्ढे में गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरा तस्कर खीरथाराम निवासी बायतु पनजी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार ब्रेजा कार में प्लास्टिक के काले कट्टों में करीब ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया है।
बालोतरा एसपी हरिशंकर ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और खीरथाराम से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
प्रत्येक बुधवार गणेश अष्टकम पाठ करने के साथ अपनाएं ये सरल उपाय! तिजोरी में कभी नहीं होगी धन की कमी, वीडियो में जाने सबकुछ
प्याज खाने का सही तरीका: फोड़कर खाने के फायदे
BREAKING: Former Union Minister Girija Vyas Passes Away at 79 After Tragic Burn Injuries
वक्फ कानून से किसी भी व्यक्ति का नहीं होगा अहित : श्रीकांत शर्मा
शी चिनफिंग ने युवाओं को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में सक्रियता से जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा दी