उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दीपावली के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बिलासपुर दफाई क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में एक पड़ोसी की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे सोनी परिवार और बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी कोल माइंस कर्मचारी छठ साहू (55) के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनी परिवार ने पटाखा फोड़ने से मना किया, लेकिन छठ साहू और उनका परिवार नहीं माने। विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों में हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद सोनी परिवार सो गया, लेकिन छठ साहू थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमएलसी के दौरान हुई मौत
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि छठ साहू को एमएलसी कराने अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल सुशील सोनी, रोहित सोनी और कृष्ण कुमार सोनी को अभिरक्षा में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है।
आगे की कार्रवाई
अभी मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के आधार पर उचित धाराओं में इजाफा किया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

भावांतर योजना में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी : कृषि मंत्री कंषाना

पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

सिरसा की अध्यक्षता में डीकेवीआईबी की 54वीं बैठक, कुटीर उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए 17 मुद्दों पर हुई चर्चा

'जड्डू को बोल एक्टिंग करने के लिए..', तुषार देशपांडे ने किया धोनी के शरारती प्लान का खुलासा

करिश्मा कपूर से कानूनी लड़ाई के बीच प्रिया सचदेव ने बेटे संग किया पूजा-पाठ, 30,000 Cr की प्रॉपर्टी पर है विवाद





