1.jpg)
नासिक। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नासिक में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साइबर ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।सीबीआई की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान गणेश और श्याम कमांकर के रूप में हुई है।
दोनों को 13 सितंबर को विशेष सीबीआई अदालत, ठाणे में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने एम/एस स्वगन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ये कॉल सेंटर संचालित किए थे। यहां से ब्रिटेन के नागरिकों को बीमा एजेंट और सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और उन्हें फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगा जाता था।
प्रवक्ता के अनुसार, इन कॉल सेंटरों में करीब 60 लोग काम कर रहे थे। वे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी), स्पूफ्ड नंबर (वह फोन नंबर जो कॉल करने वाले व्यक्ति की असली पहचान छुपाने के लिए कॉलर आईडी पर बदल दिया गया हो) और नकली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर पीड़ितों से क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल करते और पैसे वसूलते थे।
You may also like
बिहार का मौसम 15 सितंबर: बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
वक़्फ़ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?
तरक्की का पिन कोड है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को सुलभ बना रहा
तालाब में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने कपड़े धो रही महिला पर बोला धावा, बेटी ने शोर मचाया लेकिन नहीं बची जान
कर्नाटक राज्यपाल: धरवाड़ कृषि मेला 2025 किसानों के आत्मविश्वास को मजबूत करने का संकल्प