खरगोन । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का आज (शुक्रवार को) खरगोन आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री सारंग आज सुबह इंदौर से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे मण्डलेश्वर पहुंचेंगे। मण्डलेश्वर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे प्रातः 11 बजे मण्डलेश्वर से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 बजे कसरावद पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री सारंग प्रातः 11:45 बजे कसरावद से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद प्रभारी मंत्री दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 03:30 बजे प्रभारी मंत्री सारंग मण्डी प्रांगण में विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके पश्चात वे सायं 05:30 बजे संघ कार्यालय पर भेंट करेंगे तथा सायं 06 बजे कृष्णा होटल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सारंग सायं 07 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि 08 बजे कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सारंग रात्रि 09 सर्किट हाऊस खरगोन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
शादी में सास के कपड़ों पर वेट्रेस ने गिराई सब्जी, फिर नई नवेली दुल्हन ने तुरंत किया ये काम 〥
सरकारी योजना के तहत 10वीं-12वीं पास को मिलेगा 51,000 रुपए, बस करना होगा ये आसान सा काम
13 साल के बच्चे को हुआ टीचर से प्यार, पुलिस को कहा - मेरे पेट में है इसका बच्चा
कई आयामों में विकसित हो रहे चीन के उभरते समुद्री व्यवसाय
छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे लाभार्थियों ने पीएम मोदी से बात कर जताई खुशी