विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सिरोंज तहसील क्षेत्र के मदागन घाटी में गुरुवार देर रात बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला समेत चार बारातियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इंदौर के पास मानपुर तहसील के आंवलीपुरा गांव से गुरुवार को एक बारात विदिशा जिले के सिरोंज से आई थी। आदिवासी परिवार में शादी समारोह के बाद रात में ही पिकअप वाहन से बारात वापस जा रही थी। रात करीब साढ़े 10 बजे मदागन घाटी के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लटेरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 12 घायलों का इलाज चल रहा है। देर रात कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी लटेरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और घायलों से बातचीत की। हादसे के सूचना मिलते ही लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
उन्होंने बताया कि बारात इंदौर के आंवलीखेड़ा गांव लौट रही थी। ये लोग बारात लेकर सिरोंज की जटाशंकर के पास से वापस आ रहे थे। पिकअप में 16 लोग सवार थे, जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को तत्काल लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दूल्हा-दुल्हन दूसरी गाड़ी में सवार थे।एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण (20) पुत्र कालू निवासी मानपुरा जिला रतलाम, गोकुल (18) निवासी कारोदिया जिला रतलाम, बसंती बाई (32) पत्नी हुकुम सिंह निवासी ग्राम बरोड़ जिला खंडवा और हजारी लाल (40) पुत्र बिहारी निवासी सिबनी बनापुरा जिला नर्मदापुरम के रूप में हुई है।
You may also like
JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़ा झटका, भूषण पावर एंड स्टील की लिक्विडेशन से भारी नुकसान की आशंका
तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना 〥
अमेरिका ने भारत को दिया महाविनाशक F-21 लड़ाकू विमान का ऑफर, 40 साल पहले कर चुका है इस्तेमाल! MRFA के लिए हरी झंडी?
एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी बर्बाद हो गई; स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत