राजस्थान के डीग जिले में सांडों के कारण होने वाली घटनाओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सांडों द्वारा लोगों पर हमला करना, घरों में घुसकर तोड़फोड़ करना और दुकानों में तोड़फोड़ करना जैसी घटनाएं शामिल हैं। कुछ मामलों में सांडों को सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़ते हुए देखा गया है। ऐसा ही एक मामला डीग में देखने को मिला।
घर में मचा कोहराम
शहर के कामां गेट गोंदी मोहल्ला में देर रात एक सांड अचानक एक मकान की छत पर चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोग भी मौके पर जमा हो गए। दरअसल, देर रात एक सांड कामां गेट गोंदी मोहल्ला निवासी नन्नू सैनी के मकान में घुस गया था।
सुबह छत से नीचे उतारा गया
इतना ही नहीं सांड सीढ़ियों के सहारे मकान की छत पर पहुंच गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोग छत पर चढ़ गए और सांड के आगे चारा डाल दिया और उसके गले व पैरों में रस्सी बांध दी। हालांकि इस दौरान सांड आक्रामक भी दिखाई दिया। सोमवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और रस्सियों की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा जा सका।
You may also like
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
Rajasthan: अब बारां जिला कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की मिली है धमकी
उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों को मिला विकास का तोहफा
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
Healthy Diet : वजन घटाने में मददगार ये फल, ज्यादा खाने से बिगड़ जाएगा डाइट प्लान