राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से चल रही है। अंतिम तिथि 14 मई 2025 की रात 12 बजे तक है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करना होगा। इसके बाद सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
पहली बार ओटीआर करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, माध्यमिक/समकक्ष परीक्षा तथा आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र का विवरण एवं दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध भर्ती का चयन करें तथा अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।एक बार पंजीकरण करने के पश्चात ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना संभव नहीं होगा।
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला