बांसवाड़ा जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया है। शहर में कोतवाली थाना और राजतालाब थाना पुलिस ने मदारेश्वर रोड स्थित मुस्लिम कॉलोनी में रह रहे लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की। सरकार के निर्देश के बाद भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की धरपकड़ के सख्त आदेश दिए गए हैं। कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल और राजतालाब थानाधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने लोगों से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज एकत्र किए और उनकी जांच की।
दस्तावेजों की जांच की जा रही है
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि अभियान का फोकस खास तौर पर बांसवाड़ा शहर और परतापुर क्षेत्र पर है। यहां 600 से ज्यादा लोगों की जांच कर उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। कुछ लोग संदिग्ध हैं, जिनकी डिटेल जांची जाएगी। अवैध पाए जाने पर उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा।
पुलिस अभियान चला रही है
बांसवाड़ा में पुलिस इस अभियान में इसलिए सक्रिय है, क्योंकि हाल ही में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सल्लोपाट थाना क्षेत्र के मोती झेर गांव से बांग्लादेशी लल्ला बिहारी को गिरफ्तार किया था। दूसरे राज्य की पुलिस की कार्रवाई की बांसवाड़ा पुलिस को भनक तक नहीं लगी। टीम दिनभर राज तालाब, मुस्लिम कॉलोनी, हुसैनी चौक, परतापुर में डूंगरी मोहल्ला और बांसवाड़ा शहर में गढ़ी कस्बे में सर्चिंग में जुटी रही।
You may also like
रिवर्स स्वीप या स्विच हिट क्या है ये… कॉर्बिन बॉश ने प्रसिद्ध कृष्णा को मारा ऐसा छक्का सभी रह गए दंग
पहले स्वार्थ की वजह से टल जाते थे फैसले, अब बदल गए हालात... वक्फ कानून पर बोले पीएम मोदी
मेट गाला डेब्यू के लिए शाहरुख खान ने सब्यसाची को दिया धन्यवाद, कहा- ये मेरी जगह नहीं फिर भी ...
अमेरिका 1, चीन 2, जर्मनी 3... इस लिस्ट में भारत करने वाला है बड़ा उलटफेर, कौन दौड़ में छूटेगा पीछे?
नीता अंबानी ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 100 करोड़