Next Story
Newszop

ITI कोर्स में दाखिले के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका!10 जुलाई तक कर सकते है आवेदन, जानें कौन-कौन से ट्रेड उपलब्ध

Send Push

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली द्वारा केन्द्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन भरने की तिथि 10 मई से 10 जुलाई 2025 तक है। इस अवधि में अभ्यर्थी एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/ ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकेंगे। 

उपनिदेशक संजय सिंह पटेल ने बताया कि आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8वीं व 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, वेल्डर, टर्नर, प्लम्बर, एमडी, फिटर, सोलर टेक., मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरएसी, कोपा आदि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

आईटीआई के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम वाले प्रशिक्षणार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता का प्रावधान है। सरकारी आईटीआई में महिलाओं से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now