भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा हो गई है। विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष विराम पर बनी सहमति की जानकारी दी है। विदेश सचिव ने बताया कि दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन पर बात की थी। इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम किया है और दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को फिर से बात करेंगे। संघर्ष विराम के बाद कमोडोर रघु आर नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अपने जेएफ17 से हमारे एस400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से गलत है। साथ ही पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से फर्जी सूचना दी गई कि चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया है।
पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ
स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस को भारी नुकसान हुआभारत की ओर से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया गयाजवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का निगरानी रडार सिस्टम नष्ट हो गयालाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचावहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के हमारे ठिकानों पर हमला किया है, जिसके बाद उसे बहुत भारी और असहनीय क्षति हुई है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को जमीन और हवा दोनों पर नुकसान हुआ है। महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेस-स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार-शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने तंगधार, उरी और उधमपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में 36 जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की।
पाकिस्तान ने तुर्की में बने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में ड्रोन से किए गए जवाबी हमले में पाकिस्तान का निगरानी रडार सिस्टम पूरी तरह से नष्ट हो गया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। वहीं, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा आकाश मिसाइल ने पाकिस्तान के JF-17 जेट को मार गिराया है। पाकिस्तान ने ये फाइटर जेट चीन से मंगवाए हैं।
जम्मू-कश्मीर में आम लोगों की जान गई
अधिकारियों ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में बिना उकसावे के और भड़काऊ गोलीबारी की, जिसमें मोर्टार और भारी तोपखाने का इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक कार्रवाई में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल 16 आम लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा लोगों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारत के इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। जिनका इस्तेमाल आतंकियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजने के लिए लॉन्चपैड के तौर पर किया जा रहा था। ये आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के थे। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे।
You may also like
भारत को अपनी सरहदें इतनी मजबूत करनी चाहिए कि भविष्य में पहलगाम जैसी घटना न हो : राशिद अल्वी
एक इंजेक्शन और 6 महीने के लिए हाई ब्लड प्रेशर की छुट्टी, रोज दवा खाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा बाजार में‟ ˠ
एसआई ने क्लब में शराब पीकर कर्मचारियों को पीटा
साली को बीवी बनाना चाहता था जीजा, छोटे भाई से हो गई शादी तो बौखलाया, फिर कर डाला ये कांड
क्या कभी उस 300 साल पुराने भयानक श्राप सेमुक्त हो पाएगा भानगढ़ ? वीडियो में जाने क्या यूहीं भटकती रहेंगी आत्माएं ?