महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऋचा घोष की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 247 रन बनाए हैं.
ऋचा घोष ने 20 गेंद में 35 रन नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.
भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन की पारी हरलीन देओल ने खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 10 ओवर में 69 रन खर्च कर चार विकेट लिए.
महिला क्रिकेट में यह पहला मौका है कि पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को ऑलआउट किया है.
इस मैच से पहले तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कीट-पतंगों की वजह से खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.
जिस वक्त मैच रोका गया था तब भारत का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन था.
मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगें खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे थे और आंखों में जा रहे थे, जिससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दिक्कत हो रही थी.
इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कीटनाशक स्प्रे करती नज़र आईं.

यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हो गईं.
वहीं प्रतिका रावल ने 23 और हरलीन देओल ने 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए.
जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारतीय पारी में 32 रन का योगदान दिया.
भारत ने 35 ओवर में 159 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
अंत में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं ऋचा घोष ने 20 गेंद में 35 रन की पारी खेली. उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.
पाकिस्तान ने पांच गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया. डायना बेग के चार विकेट के अलावा कप्तान फ़ातिमा सना और सादिया इकबाल ने दो-दो विकेट लिए.
हालांकि एशिया कप की तरह इस मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाया.

भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ़ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इक़बाल
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे रजनीकांत, सड़क किनारे पत्तल में खाया खाना
रश्मिका मंदाना ने बताया कैसे तीन दिनों में शूट हुआ 'थामा' का नया गाना
दोहा में होगी कतर-भारत संयुक्त आयोग की बैठक, पीयूष गोयल करेंगे नेतृत्व
'कहो न कहो' की धुन पर मल्लिका शेरावत फैंस संग थिरकी
IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रचा अनोखा इतिहास, बिना किसी अर्धशतक के वनडे में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर