पति की गैरमौजूदगी में एक बच्चे की मां को प्रेमी के साथ रंगरलियां मानना भारी पड़ गया। सास ने ही दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद न सिर्फ पकड़ के पूरी रात बंधक बनाए रखा, बल्कि शादी भी करवा दी। घटना बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र की है।
दरअसल लाखो थाना क्षेत्र की सूजा शांति नगर निवासी युगल साह का बेटा चंदन साह परदेस में रहकर मजदूरी करता है। यहां घर पर उसकी पत्नी विभा देवी, सास और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी। इधर, लाखो थाना क्षेत्र का ही राजा डुमरी निवासी अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था।
इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक न केवल लंबी बातें करने लगे, बल्कि जहां मौका मिलता दोनों का मिलना भी शुरू हो गया। प्यार का यह सफर इतना तेजी से आगे बढ़ा कि विभा की सास रात में जब सो जाती थी तो वह अपने प्रेमी अमिताभ को घर पर बुला लेती थी।
रात भर दोनों खूब मौज-मस्ती करते थे, सुबह सभी लोगों के जागने से पहले अमिताभ चला जाता था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी चर्चा गांव में होने लगी तो सास ने नजर रखना शुरू कर दिया। सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो देर रात कमरे से आई खुसूर-फुसुर की आवाज विभा की सास ने सुन ली।
उसने दरवाजा खटखटाया तो प्रेमी-प्रेमिका चौंक गए, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद गांव के लोगों को बुलाया गया, लोगों ने जब जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो दोनों कमरे में मिले। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछा से बांध दिया गया, जिससे भाग नहीं सके। लोग पूरी रात जुटे रहे और दोनों को बैठने तक नहीं दिया गया।
मंगलवार की सुबह गांव के लोग जुटे, आसपास के गांव समाज के लोगों को भी बुलाया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करवा दिया जाए, जिससे फिर कोई ऐसा साहस नहीं करे और गांव में भी माहौल खराब नहीं हो। ग्रामीण और आसपास के गांव के लोगों की बैठक में हुए निर्णय के बाद NH के किनारे लाखो में ही अमिताभ को सिंदूर लाकर दिया गया और उसने विभा की मांग में सिंदूर भरा।
इस बीच महिला के पति चंदन साह को भी सूचना दी गई, लेकिन वह भी अपने पत्नी के व्यवहार से आक्रोशित था। वहीं विभा की सास ने सहमति जताई कि हम ऐसी महिला को अपनी बहू बनाकर नहीं रखेंगे, इसलिए शादी करवा दी जाए। अंतर्जातीय शादी के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
सड़क किनारे हो गई शादीफिलहाल प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी बने अमिताभ और विभा कहां हैं, इसका कुछ पता नहीं चल रहा है। सड़क किनारे हुई इस शादी का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
You may also like

BGMI Update 4.1: कल से बदल जाएगा गेम, नई थीम के साथ मिलेंगे ढेरों रिवॉर्ड

IND vs SA 1st Test: पंत या जुरैल, कौन खेलेगा पहला टेस्ट? टीम मैनेजमेंट ने कर लिया है फैसला, आप भी जान लीजिए

पार्सल से लेकर अकाउंट तक के काम, Dak Seva 2.0 ऐप से डाकघर से संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

जिन गलियों में साथ खेले, वहीं से गुजरी दोनों की अर्थी! दिल्ली कार ब्लास्ट ने छीन ली यूपी के 2 दोस्तों की यारी

PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे





