अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने दिया टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को जवाब, रणजी ट्रॉफी में 4 गेंदों में चटकाए 3 विकेट

Send Push
image

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में ज़बरदस्त वापसी की है। उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी सत्र में अपने पुराने अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हुए 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। चोट और फॉर्म से जूझने के बाद और ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं चुने जाने के बाद शमी ने इस प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में टीम के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया। एलीट ग्रुप C के मैच मे बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार(15 अक्टूबर) को पहले दिन 14.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए वो भी सिर्फ 4 गेंदों के अंदर। उनकी इस घातक स्पेल की बदौलत उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 213 रन पर ढेर हो गई।

दिन भर कुछ खास लय में न दिखने वाले शमी ने जैसे ही आखिरी सत्र में रिवर्स स्विंग पाई, उन्होंने पूरा मैच पलट दिया। फेडिंग लाइट में गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराते हुए उन्होंने पहले जनमेजय जोशी की मिडल स्टंप उखाड़ी, फिर अगली गेंद पर राजन कुमार को स्लिप में कैच कराया। हैट्रिक तो चूक गए, लेकिन उसी ओवर की चौथी गेंद पर देवेंद्र बोरा को बोल्ड कर पारी का अंत कर दिया।

बंगाल की तरफ से सूरज सिंधु जायसवाल ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट झटके, जबकि ईशान पोरेल ने 3 विकेट हासिल किए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 5 ओवर में 8 रन बनाए थे और 1 विकेट गंवाया था। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जबकि सुदीप घरामी (7*) और सुदीप चटर्जी (1*) क्रीज़ पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

शमी का यह प्रदर्शन उस समय आया जब वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी ने साल 2024 में पैर की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। इसके बाद उनका आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, एशिया कप 2025, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम से भी बाहर रखा गया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें