नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। डोप टेस्ट में कोकीन से जुड़े पदार्थ बेंज़ॉयलेक्गोनाइन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर 3 महीने का बैन लगाया गया है। ये मामला मई 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान सामने आया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा को डोपिंग नियम तोड़ने के चलते क्रिकेट से 3 महीने के लिए बैन कर दिया है। दरअसल, 12 मई 2025 को यूएई के खिलाफ खेले गए ICC वर्ल्ड कप लीग-2 मैच के दौरान किंग्मा का डोप टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में उनके शरीर में बेंज़ॉयलेक्गोनाइन नामक कोकीन मेटाबोलाइट पाया गया। ICC ने साफ किया है कि किंग्मा ने एंटी-डोपिंग कोड का उल्लंघन किया है, जो सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाओं पर ही नहीं बल्कि रिक्रिएशनल ड्रग्स पर भी लागू होता है। इस कारण उनके 12 मई के मैच और उसके बाद खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड भी अमान्य कर दिया गया है। 30 साल के इस गेंदबाज ने खुद अपना अपराध कबूल किया और बैन स्वीकार कर लिया है। ICC के नियमों के अनुसार, अगर वह इस दौरान किसी मान्यता प्राप्त ट्रीटमेंट प्रोग्राम को पूरा करते हैं तो उनका बैन 3 महीने से घटकर एक महीने का हो सकता है। विवियन किंगमा ने अब तक नीदरलैंड्स के लिए 30 वनडे में 40 विकेट और 26 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट झटके हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन पर कार्रवाई हुई हो। साल 2022 में भी उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में बॉल टेंपरिंग करते पकड़ा गया था, जिसके चलते 4 मैचों का बैन झेलना पड़ा था। Also Read: LIVE Cricket Score गौरतलब है कि पिछले 12 महीनों में यह तीसरा मौका है जब किसी इंटरनेशनल गेंदबाज को रिक्रिएशनल ड्रग्स के इस्तेमाल के चलते बैन झेलना पड़ा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के डग ब्रैसवेल पर भी ऐसे ही बैन लगे थे।
You may also like
मीर तकी मीर: पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा...हाल हमारा जाने है...
कैलिफोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए नए कानून, 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' पर हस्ताक्षर
वाशिम : मोबाइल शॉप से 7.34 लाख की चोरी का 72 घंटे में खुलासा, एक गिरफ्तार
'भूरा बाल साफ करो…' बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के लोगों को क्यों याद आया 1996 का नारा,
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित