Charlie Dean Catch: द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट (The Hundred Women's 2025) के 29वें मुकाबले में बीते सोमवार, 25 अगस्त लंदन स्पिरिट (London Spirit Women) की टीम ने महज़ 62 गेंदों में 109 रनों का लक्ष्य हासिल करके ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles Women) की टीम को धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच लंदन स्पिरिट की कप्तान चार्ली डीन (Charlie Dean) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ते हुए मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, चार्ली डीन का ये कैच ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 95वीं गेंद पर देखने को मिला। ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए मैदान पर मारिजाने कैप 32 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ लंदन स्पिरिट के लिए ये ओवर इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ईसी वोंग करने आईं थीं। यहां ईसी वोंग ने मारिजाने कैप को फंसाने के लिए एक बैक ऑफ द लेंथ ऑफ साइड पर धीमा गेंद डिलीवर की, जिस पर विपक्षी बल्लेबाज़ ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में कैच उठा दिया। गौरतलब है कि मारिजानै कैप ने स्लोअर बॉल पर एक्ट्रा कवर की तरफ एक अच्छा शॉट तो मारा, लेकिन वो उसमें बहुत ज्यादा ताकत नहीं दें सकीं। इसी चीज का चार्ली डीन ने फायदा उठाया और उन्होंने अपने ऊपर से जाते गेंद को एक लंबी कूद मारते हुए हवा में ही पकड़ लिया। उन्होंने ये कारनामा अपने एक हाथ से किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। यही वज़ह है अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो। Charlie Dean !!!!!! Take a bow #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/LAobqIDNuE — The Hundred (@thehundred) August 25, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में चार्ली डीन ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही कमाल नहीं किया, बल्कि 20 गेंद गेंदबाज़ी करके सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट भी झटके। सोने पर सुहागा ये रहा कि उनकी टीम लंदन स्पिरिट ने ही ये मुकाबला भी जीता।
You may also like
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहाˈ यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो,ˈ देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई महिला, अंदर से आ रहीˈ थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख
विधानसभा में भाजपा विधायक का सुझाव, बढ़ाए जाएं कलेक्टर रेट
नशामुक्ति व पर्यावरण जागरूकता संदेश देने को साइकिल से सदन पहुंचे सीएम और स्पीकर