Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I Highlights: मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और अज़मतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार (29 अक्टूबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 53 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जिसमें इब्राहिम जादरान ने 33 गेंदों में 52 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25 गेंदों में 39 रन, उमरजई ने 21 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी में कप्तान सिकंदर रजा ने 3 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट और ब्रैड एवांस ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 16.1 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिनोटेंडा मापोसा ने 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली औऱ हार के अंतर को कम किया। इसके अलावा ब्रायन बेनेट और ब्रैड एवांस ने 24-24 रन बनाए। मेजबान टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Afghanistan Beat Zimbabwe to go 1-0 up in the T20I series Kabul - October 29, 2025: @IZadran18 (52) scored a half-century before @Mujeeb_R88 (4/20), @AzmatOmarzay (3/29) and Abdullah Ahmadzai (2/20) stole the show with the ball to help Afghanistan beat Zimbabwe by 53 runs and gohellip; pic.twitter.com/2XRIh2eXMi
mdash; Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 29, 2025अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने 4 विकेट और उमरजई ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अब्दुल्ला अहमजई ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।
उमरजई को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच 31 अक्टूबर को हरारे में ही खेला जाएगा।
You may also like

भारतˈ के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

छोटाˈ था लड़का देख डोल गया 2 बच्चों की मां का दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…﹒

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒




