
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की एकतरफा जीत के साथ मैदान पर एक मजेदार और डरावना वाकया भी देखने को मिला। जब जडेजा लेग-बिफोर आउट के लिए अपील करते समय अचानक संतुलन खो बैठे और पीछे की ओर गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और उन्होंने मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के लिए हंसी का पिटारा बन गया।
क्रिकेट अक्सर फैंस को चौंकाने वाला खेल होता है, और कभी-कभी मैदान पर ऐसे पल आते हैं जो मजेदार भी होते हैं। ऐसा ही एक वाकया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन (शनिवार, 4 अक्टूबर) को हुआ।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में टैगेनारिन चंद्ररपॉल को 8 रन पर आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का जबरदस्त कैच भी शामिल था। इसके बाद जडेजा ने वेस्टइंडीज के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को टांग पर गेंद डालकर लेग-बिफोर अपील की। अपील के दौरान वे पीछे की ओर दौड़ते हुए संतुलन खो बैठे और सीधे पीठ के बल गिर पड़े। गनीमत रही कि इस दौरान जडेजा को कोई चोट नहीं लगी।
जडेजा की पूरी कोशिश के बावजूद अंपायर का फैसला बल्लेबाज़ के पक्ष में ही रहा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के साथ सलाह करके रिव्यू नहीं लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही फैंस ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
VIDEO:
Jaddu bhai pic.twitter.com/hm7GE5KmB8
mdash; Archer (poserarcher) October 4, 2025मजे की बात यह रही कि कुछ देर बाद, 11वें ओवर की पहली गेंद पर जॉन कैंपबेल 14 रन पर आउट हुए, जब साईं सुदर्शन ने शानदार कैच पकड़ा और यह विकेट जडेजा के ही खाते में गया। जडेजा ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में केवल 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में धूल चटा दी। मेज़बान टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसमें केएल राहुल(100), ध्रुव जुरेल(125) और रवींद्र जडेजा(104*) ने शतक ठोके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में सिर्फ 162 और 146 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 3 विकेट झटके।
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा जारी रहा। सिराज ने शुरुआती झटका दिया ओर दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके, फिर जडेजा(4 विकेट) और कुलदीप यादव(2 विकेट) ने मिलकर वेस्टइंडीज को समेट दिया। भारत ने मुकाबला एक पारी और 140 रन से जीत लिया। रवींद्र जडेजा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए #39;प्लेयर ऑफ द मैच#39; चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज़ का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
You may also like
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर` ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
कांग्रेस ने किया झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा, कुमार राजा बने रांची महानगर के अध्यक्ष
उपायुक्त ने सात सेवानिवृत शिक्षकों को दी विदाई, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99%` लोग नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन