अगली ख़बर
Newszop

Harleen Deol के उड़ गए तोते, Nonkululeko Mlaba ने स्पेशल बॉल डालकर गिराए स्टंप्स; देखें VIDEO

Send Push
image

भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरलीन देओल (Harleen Deol) गुरुवार, 09 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ अपने बैट से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 23 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुईं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) ने हरलीन का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना भारतीय इनिंग के 17वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर नॉनकुलुलेको म्लाबा करने आईं थी जो कि उनके कोटे का चौथा ओवर भी था। यहां म्लाबा ने ओवर का आखिरी गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीच डिलीवर किया जो कि पिच से टकराने के बाद हरलीन को चकमा देते हुए सीधा स्टंप्स पर जाकर लगा।

ICC ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से म्लाबा के इस स्पेशल गेंद का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो मेंआप देख सकते हो कि अफ्रीकी गेंदबाज़ की डिलीवरी पर हरलीन गेंद को डिफेंड भी नहीं कर पातीं और बोल्ड होने के बाद पूरी तरह चकित रह जाती हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 44 ओवर में 190 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो चुकी है। ये भी जान लीजिए कि मैदान पर ऋचा घोष और स्नेह राणा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें