
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन पर सिमट गई। कप्तान सोफी डिवाइन ने टीम के लिए शानदार 85 रन की पारी खेली, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 45 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी मे नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे घातक रही।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मुकाबला सोमवार (6 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने काफैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज सुज़ी बेट्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन केर 23 रन बनाकर आउट हो गईं। प्लिमर ने भी 31 रन की पारी खेली।
कप्तान सोफी डिवाइन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे। डिवाइन ने ब्रुक हॉलिडे के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की अहम साझेदारी निभाई। हॉलिडे ने भी 45 रन बनाए।
हालांकि, इनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी फिर से लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज मैडी ग्रीन (4 रन), इसाबेला गेज (10 रन) और टेल-एंडर्स कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। नतीजतन, न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके। मारिजाने कैप, क्लो ट्राईऑन और नादिन डी क्लार्क और अन्य गेंदबाजों को भी 1-1 विकेट मिला।
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!