
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चन्नई सुपर किंग्स को बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की दस मैच में आठवीं हार है टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस हार के बाद धोनी ने निराशा व्यक्त की औऱ कहा कि बल्लेबाजी के दौरान 19वां ओवर अहम साबित हुआ, जिसके चलते टीम पार स्कोर तक नहीं पहुंच सकी
धोनी ने कहा, पहली बार हमने इतना स्कोर किया, लेकिन हम पार स्कोर से फzwj;िर भी पीछे रह गए। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने चाहिए थे। कुरन और ब्रेविस ने अच्zwj;छी साझेदारी की। मुझे लगता है कि 19वां ओवर अहम साबित हुआ जहां पर हमारे चार बल्लेबाज आउट हो गए। हम आखिरी की चार गेंद भी नहीं खेल पाए। यह विकेट बहुत अच्zwj;छा था जिस तरह से हमने यहां पर पेस बनाई मुझे लगता है कि हम 15 रन कम रह गए। ब्रेविस ने बहुत अच्zwj;छा किया, वह बहुत अच्छा फील्डर भी है। उसके पास ताकत है और अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री पार पहुंचा सकता है।rdquo;
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें सैम कुरेन ने 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए।
You may also like
Airport Lounge Access Credit Card: हवाई सफर को लग्जरी बनाने वाले ये हैं 5 बेहतरीन क्रेडिट कार्ड, जानें लाउंज एक्सेस, फीस और लिमिट
Video: दुल्हन पड़ गई भयंकर बीमार, तो बरात लेकर अस्पताल पहुंच गया दूल्हा, गोद में उठा कर लिए 7 फेरे, वीडियो हो रहा वायरल
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान
धर्म-हेमा की शादी को 45 साल पूरे, बेटी ईशा बोलीं- 'मम्मी-पापा आप मेरी दुनिया'
Tragic Road Accident in Rajasthan's Pali: Four Family Members Killed, Three Critically Injured