Freya Davies Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम की स्टार गेंदबाज़ फ्रेया डेविस (Freya Davies) जिन्होंने देश के लिए कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, उन्होंने वकील बनने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसलाकिया है। अब फ्रेया वकालत की दुनिया में अपने नए सफर की शुरुआती करने जा रही हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेलने वाली फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, क्योंकि वह वकील बनने के लिए क्रिकेट से संन्यास ले रही हैं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं, फ्रेया!
गौरतलब है कि 29 वर्षीय फ्रेया डेविस मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। ये एक टी20 मुकाबला था जो कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में फ्रेया ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
जान लें कि इसके बाद साल 2019 में ही फ्रेया को दिसंबर के महीने में अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला और ये मुकाबला उन्होंने पाकिस्तान वुमेंस के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए, लेकिन वो कोई सफलता हासिल नहीं कर पाईं। फ्रेया ने अपने देश के लिए कुल 9 वनडे में 10 विकेट झटके और 26 टी20 मैचों में 23 विकेट चटकाए।
Best of luck to Freya Davies, who made 35 appearances for England as she retires from Cricket to become a solicitor All the best for the future, Freya! pic.twitter.com/XEaHMljU16
mdash; England Cricket (@englandcricket) September 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2022 में आखिरी ODI मुकाबला और साल 2023 में आखिरी टी20I मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी। ये एक बड़ी वज़ह हो सकती है जिस कारण उन्होंने क्रिकेट को छोड़कर वकालत की दुनिया में अपने नए सफर की शुरुआत करने का फैसला किया।
You may also like
खेल-खेल में बच्चे ने निगल लिया 5 रपए का सिक्का, डॉक्टरों ने बचाई जान
जेके सीमेंट प्लांट में हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत
अमेरिकी संसद ने जिस टिकटॉक पर रोक लगाई, ट्रंप की उसे लेकर क्या मंशा है
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो` सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
रिश्वत लेते सदर तहसील का लिपिक सहयोगी के साथ गिरफ्तार