Adam Gilchrist Picks His All Time IPL Champions XI: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल की अपनीऑल टाइम चैंपियंस इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस महान विकेटकीपर बैटर ने अपनी खास टीम में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है जो कि बतौर खिलाड़ी आईपीएल का टाइटल जीते हैं।
मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को मिली जगह
एडम गिलक्रिस्ट ने IPL की ऑल टाइम चैंपियंस इलेवन में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा, पूरे पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने इस टीम में MI को बतौर कैप्टन पांच बार चैंपियंस का टाइटल जितवाने वाले कैप्टन रोहित शर्मा, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव, विस्फोटक कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, और यॉर्कर किंग के नाम से दुनियाभर में जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को जगह दी है। ये सभी खिलाड़ियों लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेले हैं या फिर खेल रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी को चुना कप्तान
एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आईपीएल की ऑल टाइम चैंपियंस इलेवन टीम का कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को चुना है जिनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार ये खिताब जीता। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने CSK के भी कुल तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी जिनमेंमहेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा शामिलहैं।
इसके अलावा डेविड वॉर्नर, सुनील नारायण और भुवेश्वर कुमार भी एडम गिलक्रिस्ट की खास टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें:Babar Azam ने चुनी अपनी T20 World XI, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को नहीं दी जगह
Adam Gilchrist#39;s all time IPL XI by the players who won the IPL (Cricbuzz): pic.twitter.com/1Sp4eUhiIH
mdash; Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2025एडम गिलक्रिस्ट की आईपीएल की ऑल टाइम चैंपियंस इलेवन
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नारायण, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसीथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार।
You may also like
बिहार : बमबाजी की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीएन कॉलेज पहुंचे, छात्रावास में अवैध कब्जे को लेकर भड़के
रियल लाइफ में ममता की मिसाल बनीं बॉलीवुड की ये 'स्टेपमदर्स', सौतेले बच्चों की संवारी दुनिया
एआई गाइड चीनी युवाओं में लोकप्रिय
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत
शी चिनफिंग ने 34वीं अरब लीग शिखर परिषद बैठक के लिए बधाई पत्र भेजा