India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 4 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ओपिनंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। युवराज सिंह को पछाड़ने का मौका अभिषेक ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक खेले गए 150 मैच की 146 पारियों में 255 छक्के जड़े हैं। अगर अभिषेक इस मैच में 6 छक्के जड़ लेते हैं तो बतौर भारतीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह औऱ दिनेश कार्तिक को पछाड़कर 11वें नंबर पर आ जाएंगे। टी-20 में युवराज ने 216 पारियों में 261 छक्के और कार्तिक ने 364 पारियों में 261 छ्क्के जड़े हैं। सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी खतरे में 2024 में डेब्यू करने वाले अभिषेक फिलहाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छ्कके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। 21 मैच की 20 पारियों में उन्होंने 53 छक्के जड़े हैं। अगर अभिषेक छह छ्क्के जड़ लेते हैं तो इस लिस्ट में सुरेश रैना से आगे निकलकर सातवें नंबर पर आ जाएंगे। रैना ने भारत के लिए 78 मैच की 66 पारियों में 58 छ्क्के जड़े हैं। मौजूदा एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन बेहतरीन फॉर्मट में हैं। उन्होंन अभी तक चार पारियों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राईक रेट से 173 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 74 रन है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने तीन पारियों में 11.66 की औसत से 35 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 16 रन रहा है।
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर