
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (19 अग्सत) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीचुनी थी।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और एडेन मार्करम ने रयान रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, वहीं रिकल्टन ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए ।
मिडल ऑर्डर में कप्तान टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली औऱ तीसरे विेकेट के लिए 92 रन जोड़े। बावुमा ने 74 गेंदों में 65 रन बनाए, वहीं ब्रीट्ज़के ने डेब्यू से लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 56 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 4 विकेट, बेन ड्वार्शुइस ने 2 और एडम जाम्पा ने 1 विकेट हासिल किया।
You may also like
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिरˈ चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
Operation Sindoor पर NCERT का स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र!
Health Tips: क्यों हो जाते हैं बार बार शरीर में फोड़े फुंसी, ये बड़े कारण आए हैं सामने
केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने को दी मंजूरी
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मतˈ जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व