
एशिया कप 2025 का पांचवां मुकाबला शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर जीत से शुरुआत की थी, जबकि श्रीलंका की टीम आज अपने अभियान का आगाज़ कर रही है। टी20 हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें श्रीलंका ने 12 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिश्रा, कामिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, नुवानिदु फर्नांडो, नुवान थुषारा।
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल