Next Story
Newszop

'इस वजह से कप्तानी मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने IPL में टीम को फाइनल में पहुंचाया, बेतुका है' अय्यर को लेकर संदीप शर्मा का बड़ा बयान

Send Push
Shreyas Iyer and Sandeep Sharma (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के गत सीजन में जब शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी, श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली, तो यह बात क्रिकेट के जानकार व अय्यर फैंस को कुछ खास रास नहीं आई।

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अय्यर ने 11 साल में पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। तो वहीं, पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अय्यर ने आईपीएल के पिछले सीजन खेली गई 17 पारियों में 50.33 की औसत व 175.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 604 रन बनाए थे।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद, क्रिकेट जगत के एक वर्ग ने बीसीसीआई से श्रेयस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कप्तान के रूप में अपनी क्षमता दिखाने का मौका देने का भी आग्रह किया है। लेकिन इस क्रिकेट वर्ग की यह राय भारत व राजस्थान राॅयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है। संदीप का कहना है कि किसी को इस वजह से कप्तानी मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने IPL में टीम को फाइनल में पहुंचाया, बेतुका है।

संदीप शर्मा ने रखा अपना पक्ष

बता दें कि हाल में ही क्रिकट्रैकर के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में संदीप ने कहा- देखिए, यह बहस कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने (श्रेयस अय्यर) अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाया, बेतुकी है। सूर्यकुमार यादव किसी भी फ्रैंचाइजी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इसलिए, भारतीय टीम का कप्तान बनने का यह कोई मापदंड नहीं है। और पिछले तीन सालों से रोहित किसी भी फ्रैंचाइजी की कप्तानी नहीं कर रहे थे।

संदीप शर्मा ने आगे कहा- लेकिन फिर भी, वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान थे और वनडे टीम के भी वही कप्तान हैं। और वह टेस्ट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे। इसलिए, आईपीएल में आप जो करते हैं, वह कोई मापदंड नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट की तुलना में आईपीएल बिल्कुल अलग है। यह एक घरेलू क्रिकेट लीग है।

Loving Newspoint? Download the app now