अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज हमेशा उनके लिए ‘चीकू’ रहेगा। विराट का ये निक नेम केवल उन लोगों को ही पता है जिन्होंने अपने क्रिकेट के शुरुआती वर्ष उनके साथ बिताए हैं।
विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर क्या बोले इशांत शर्मादिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच की पूर्व संध्या पर ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है। ’’
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम के दिनों को याद किया जिसमें उन्होंने कमरे साझा किए, भोजन का बजट बनाया और यात्रा भत्ते बचाए। इशांत ने कहा, ‘‘जब हम अंडर-19 में थे तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है। हम खाना खाते थे। जब हम अंडर-19 में जाते थे तो हम अपना यात्रा भत्ता बचाकर अपने साथ ले जाते थे। इसलिए विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं। वह मेरे लिए अलग हैं।”
इशांत ने कहा कि कोहली के स्टारडम के बावजूद उनका रिश्ता भाई जैसा बना रहा। उन्होंने कहा, ‘‘जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हर कोई सोच रहा है कि वह महान है। लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है। आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है। आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं। आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है।’’
ईशांत ने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह ‘चीकू’ (कोहली का उपनाम) है। हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते।” उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते। हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं। यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो।”
You may also like
पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक
भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश : दिलीप घोष
अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद
IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video