इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में, जब टीम इंडिया टाॅस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी, तो भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल व साई सुदर्शन एक अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद आउट हो गए।
इसके बाद इनफाॅर्म रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 9 पर कैच आउट हो गए। इसके अलावा पंत के रिप्लेसमेंट ध्रुव जुरेल ने 19 रनों की पारी खेली। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर (52*) क्रीज पर डटे रहे, और ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर (19*) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 51 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। तो वहीं, दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने दोनों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वरुण आरोन ने दिया बड़ा बयानइंग्लैंड बनाम भारत के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, आरोन ने जियोहाॅटस्टार के साथ एक चर्चा करते हुए कहा- करुण नायर ने आज शानदार पारी खेली। उन्हें पता था कि यह मैच उनके लिए कितना अहम है, शायद भारतीय टेस्ट टीम में उनका आखिरी मौका। लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और एक ऐसी पिच पर संयमित 51 रन बनाए जो काफी मददगार थी।
हाँ, गेंदबाजी हमेशा कसी हुई नहीं थी, जोश टंग ने थोड़ी-बहुत गेंदें फेंकी, लेकिन करुण मिस्टर रिलायबल, वाशिंगटन सुंदर के साथ डटे रहे। मेरे लिए सबसे खास बात यह थी कि करुण ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को जान-बूझकर नहीं छेड़ा।
खैर, आपको इस टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 64 ओवरों का ही खेल हो पाया। टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप के समय 6 विकेट के नुकसान पर कुल 204 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय करुण नायर 52* और वाॅशिंगटन सुंदर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
You may also like
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों