अगली ख़बर
Newszop

30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी टी20 लीग्स के लिए खिलाड़ियों की NOC पर लगाई रोक, पढ़ें बड़ी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी ) ने देश के खिलाड़ियों द्वारा विदेश में टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में भाग लेने के लिए जारी किए जाने वाले सभी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह घोषणा पीसीबी ने आधिकारिक नोटिस के जरिए की थी, जो खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स को भेजा गया था। इस फैसले के पीछे बोर्ड ने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।

2. ILT20 2025-26: आगामी सीजन में शारजाह वाॅरियर्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक

आईएलटी20 के पहले प्लेयर ऑक्शन से पूर्व शारजाह वाॅरियर्स ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में शामिल किया है। कार्तिक ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस की जगह यह स्थान लिया।शारजाह वाॅरियर्स को दिनेश कार्तिक के तजुर्बे का बहुत फायदा मिलेगा। कई सालों के क्रिकेटिंग अनुभव और ख़ास तौर पर टी-20 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन शारजाह के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

3. Asia Cup 2025: जीत के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ सूर्या और हार्दिक का गजब स्वागत

एशिया कप 2025 की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। खासतौर पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने हीरो की तरह स्वागत किया। भारत ने 28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का अपना नौवां खिताब जीता। इस जीत में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और हार्दिक पांड्या का योगदान अहम रहा। हालांकि, हार्दिक चोट (लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी) के कारण फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम के लिए मूल्यवान रहा।

4. मोहसिन नकवी टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी देने को तैयार, लेकिन रखी एक ‘शर्त’: रिपोर्ट

भारतीय टीम को एशिया कप जीते पूरे दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भारतीय टीम को ट्राॅफी व मेडल नहीं मिले हैं। तो वहीं, इसको लेकर अगर क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और पदक लौटाने की शर्त भेजी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी ने आयोजकों को सूचित किया है कि सूर्यकुमार यादव और उनके साथियों को उनके पदक तभी मिलेंगे जब एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जहाँ उन्हें ट्रॉफी और पदक सौंपने का अवसर दिया जाएगा।

5. Asia Cup 2025: जीत के बाद बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया को 21 करोड़ का इनाम देने का ऐलान

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार खिताबी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें 21 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की।

6. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, शाहीन की हुई वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज 30 सितंबर, मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें इस टीम में बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है, जिन्हें पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में पाकिस्तानी टीम में नजरअंदाज किया जा रहा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहेल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी

7. एसीसी व पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की छिन सकती है कुर्सी, पाकिस्तान में हो रही थू-थू

एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुई ट्राॅफी काॅन्ट्रोवर्सी को लेकर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ मोहसिन नकवी की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिल रही है। साथ ही पाकिस्तान में भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मोहसिन को उनके पद से हटाने की भी मांग हो रही है।

8. ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी के कारण अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल को यह इंजरी प्रैक्टिस के दौरान लगी है। क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के शुरू होने से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में मैक्सवेल को यह चोट लगी। मैक्सवेल मिचेल ओवन को गेंदबाजी कर रहे थे, तभी एक शाॅट उनकी कलाई में लगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें