एक बार फिर से टीम को आखिरी ओवर में निराशा हाथ लगी, जहां इस बार RR टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार का स्वाद चखाया। वहीं आखिरी ओवर के रोमांच में कई गजब के पल देखने को मिले, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
रोमांचक मैच के बाद दिखे अलग-अलग नजारेआखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 9 रनों की दरकार थी जीत के लिए, लेकिन के गेंदबाज आवेश खान ने वो 9 रन नहीं बनाने दिए। वहीं आखिरी गेंद आवेश के हाथ में लगी थी, जिसके बाद वो दर्द में भी जीत का जश्न मना रहे थे। साथ ही इस दौरान LSG के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, दूसरी ओर राजस्थान के डग आउट में हर कोई मायूस था और खिलाड़ियों के चेहरे सारी कहानी को बता रहे थे। साथ ही LSG के मालिक ने जीत के बाद पंत को गले लगाया था।
मैच के बाद का ये वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
भले ही राजस्थान टीम ये मैच हार गई, लेकिन इस मैच में RR के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने काफी सारी सुर्खियां बटोरी। जहां ये खिलाड़ी IPL डेब्यू करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना, 14 साल की उम्र में वैभव ये लीग खेलने उतरे। साथ ही इस खिलाड़ी ने छक्के के साथ सीजन का आगाज किया, जिसके बाद वो 34 रन बनाकर आउट हो गए और जब वो आउट होकर जाने लगे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। अब देखना अहम होगा की आगे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।
RR टीम ने ये वीडियो शेयर किया है वैभव का
View this post on Instagram
*IPL 2025 की अंक तालिका में फिर से देखने को मिला बदलाव।
*दिल्ली टीम को मात देने के बाद अब गुजरात टीम आई पहले स्थान पर।
*वहीं DC टीम दूसरे स्थान पर है और पंजाब तीसरे स्थान पर मौजूद है।
*दूसरी ओर इस समय अंक तालिका के 10वें स्थान पर CSK टीम है।
You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..