Next Story
Newszop

249 के बाद अब जियो ने बंद किया अपना 84 दिनों की वैलिडिटी वाला किफायती रिचार्ज प्लान, अब यूजर्स के पास क्या ऑप्शन?

Send Push
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब लगातार अपने यूजर्स को झटका देती जा रही है. जियो ने 249 रुपये के रिचार्ज प्लान के बाद अब अपना एक और किफायती रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है. जियो ने अब अपना 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 799 रुपये है. ऐसे में जो जियो यूजर्स 799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं, उन लोगों को अब एक नया रिचार्ज प्लान लेना होगा.



जियो का 799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बंदजियो का 799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कंपनी का काफी पॉपुलर और किफायती रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड बेनिफिट्स का लाभ मिलता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 1.5 GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का भी एक्सेस मिलता है.



84 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो प्लान799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बंद होने के बाद जियो यूजर्स को अब 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. अब जियो यूजर्स 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए जियो का 889 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं.



जियो का 889 रुपये वाला प्लानजियो का 889 रुपये वाला प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोजाना 1.5 GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को जियोसावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ में जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है.

Loving Newspoint? Download the app now