नई दिल्ली: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Saatvik Green Energy के स्टॉक पर बुधवार को निवेशकों की नज़र बनी हुई है. हालांकि स्टॉक बुधवार को लाल निशान पर ट्रेड करता हुआ नज़र आ रहा है. निवेशकों की स्टॉक पर नज़र इसलिए बनी हुई है क्योंकि कंपनी ने बताया है कि उसकी सहायक कंपनी को तीन बिजली कंपनियों से नए सोलर पीवी मॉड्यूल सप्लाई के लिए 639 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
कंपनी को मिला ऑर्डरकंपनी ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को सोलर पैनल सप्लाई के लिए 638.85 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को ये ऑर्डर तीन स्वतंत्र बिजली उत्पादकों और ईपीसी फर्मों से मिले हैं. ये ऑर्डर जून 2026 तक पूरे होने की उम्मीद है.
यह कंपनी का कम समय में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है. पिछले हफ़्ते, कंपनी ने कुल 707 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर की घोषणा की है. कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, 488 करोड़ का है, जो कि एक जानी-मानी भारतीय बिजली कंपनी से है और सोलर पैनल की सप्लाई के लिए है. कंपनी इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 26 के अंत तक पूरा कर लेगी. दूसरा ऑर्डर 219 करोड़ रुपये के सोलर पैनल का है. कंपनी ने इस क्लाइंट का नाम भी साझा नहीं किया है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट9 अक्टूबर को, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के बेहद शानदार नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 459% बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. 25 सितंबर, 2025 को मार्केट में लिस्ट होने के बाद से यह कंपनी की पहली इनकम रिपोर्ट थी. हालांकि कंपनी के शेयर की शुरुआत धीमी रही, जो 460 पर खुला, जो इसके इश्यू प्राइस 465 रुपये से थोड़ा कम था.
FII का भी है दांवसोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक पर एफआईआई यानी विदेशी निवेशक का भी दांव है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, इस नए लिस्टेड स्टॉक में 25 सितंबर 2025 तक एफआईआई के पास 0.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
क्या करती है कंपनी?सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत के बड़े सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएँ भी प्रदान करती है. कंपनी घरों, बिजनेस और बड़े बिजली प्रोजेक्ट के लिए, एक तरफा और दो तरफा, दोनों डिज़ाइनों में, मोनोक्रिस्टलाइन पीईआरसी और एन-टॉपकॉन नाम के अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बनाती है.
कंपनी को मिला ऑर्डरकंपनी ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को सोलर पैनल सप्लाई के लिए 638.85 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को ये ऑर्डर तीन स्वतंत्र बिजली उत्पादकों और ईपीसी फर्मों से मिले हैं. ये ऑर्डर जून 2026 तक पूरे होने की उम्मीद है.
यह कंपनी का कम समय में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है. पिछले हफ़्ते, कंपनी ने कुल 707 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर की घोषणा की है. कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, 488 करोड़ का है, जो कि एक जानी-मानी भारतीय बिजली कंपनी से है और सोलर पैनल की सप्लाई के लिए है. कंपनी इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 26 के अंत तक पूरा कर लेगी. दूसरा ऑर्डर 219 करोड़ रुपये के सोलर पैनल का है. कंपनी ने इस क्लाइंट का नाम भी साझा नहीं किया है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट9 अक्टूबर को, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के बेहद शानदार नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 459% बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. 25 सितंबर, 2025 को मार्केट में लिस्ट होने के बाद से यह कंपनी की पहली इनकम रिपोर्ट थी. हालांकि कंपनी के शेयर की शुरुआत धीमी रही, जो 460 पर खुला, जो इसके इश्यू प्राइस 465 रुपये से थोड़ा कम था.
FII का भी है दांवसोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक पर एफआईआई यानी विदेशी निवेशक का भी दांव है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, इस नए लिस्टेड स्टॉक में 25 सितंबर 2025 तक एफआईआई के पास 0.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
क्या करती है कंपनी?सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत के बड़े सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएँ भी प्रदान करती है. कंपनी घरों, बिजनेस और बड़े बिजली प्रोजेक्ट के लिए, एक तरफा और दो तरफा, दोनों डिज़ाइनों में, मोनोक्रिस्टलाइन पीईआरसी और एन-टॉपकॉन नाम के अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बनाती है.
You may also like
अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल 5' की दिसंबर में शूटिंग होगी शुरू
पीड़ित छात्रा को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, जुटाए सबूत
2025 में बॉलीवुड और टीवी के सितारों का निधन: पंकज धीर सहित कई नाम शामिल
फर्रुखाबाद जिले में दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बर्न वार्ड सक्रिय
IPL 2026: 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स