नई दिल्ली: इन्वेस्टर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में नई नवेली कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड के शेयर को जोड़ा है। इस प्रकार इनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या 49 से बढ़कर 50 पर पहुंच गई है। बीते 1 अक्टूबर को जैन रिसोर्स शेयर भारत के शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है।
शेयर में आशीष कचोलिया की एंट्री की ख़बर आगामी 8 अक्टूबर दिन बुधवार की ट्रेडिंग सत्र में जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग लिमिटेड शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी को बढ़ा सकती हैं।
कब निवेश किया?जैन रिसोर्स कंपनी के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड जोकि आशीष कचोलिया की इन्वेस्टमेंट एंटिटी है। उसने प्री आईपीओ ऑफर के जरिए यानी Jain Resource Recycling Ltd कंपनी के आईपीओ आने से पहले ही निवेश कर दिया था।
कितना शेयर के मालिक?आंकड़ों के मुताबिक जैन रिसोर्स कंपनी में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 1.14% की है। इसके अनुसार उनके पास कंपनी के 39,16,875 इक्विटी शेयर मौजूद है। इस हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 128 करोड़ रुपए है। यह सारे 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
शेयर का हालबता दे कि जैन रिसोर्स कंपनी के शेयर 14% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में 265 रुपए के लेवल पर बीते 1 अक्टूबर को लिस्ट हुआ है। जैन रिसोर्स कंपनी का आईपीओ प्राइस 232 रुपए है। तारीख 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग लिमिटेड का शेयर 4.14% की तेजी के साथ 324 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है।
आईपीओ की डिटेलजैन रिसोर्स कंपनी ने 1250 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए आईपीओ लाया था। कंपनी का आईपीओ 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में खुला था। कंपनी 1250 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए 500 करोड़ के लिए फ्रेश इशू जारी किया था। वहीं 750 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल जारी इकट्ठा किया था। कंपनी की आईपीओ को 16.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
कंपनी का बिजनेसबता दे कि जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग कंपनी प्रमुख तौर पर नॉन फेरस मेटल जैसे कि लेड, कॉपर, एल्युमिनियम के रीसाइकलिंग और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में शामिल है कंपनी के पास 3 रीसाइकलिंग फैसिलिटी मौजूद है। कंपनी के क्लाइंट बुक में वेदांता, लुमिनस पावर, मित्सुबी कॉर्पोरेशन और निसान ट्रेडिंग जैसे बड़े नाम शामिल है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
शेयर में आशीष कचोलिया की एंट्री की ख़बर आगामी 8 अक्टूबर दिन बुधवार की ट्रेडिंग सत्र में जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग लिमिटेड शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी को बढ़ा सकती हैं।
कब निवेश किया?जैन रिसोर्स कंपनी के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड जोकि आशीष कचोलिया की इन्वेस्टमेंट एंटिटी है। उसने प्री आईपीओ ऑफर के जरिए यानी Jain Resource Recycling Ltd कंपनी के आईपीओ आने से पहले ही निवेश कर दिया था।
कितना शेयर के मालिक?आंकड़ों के मुताबिक जैन रिसोर्स कंपनी में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 1.14% की है। इसके अनुसार उनके पास कंपनी के 39,16,875 इक्विटी शेयर मौजूद है। इस हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 128 करोड़ रुपए है। यह सारे 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
शेयर का हालबता दे कि जैन रिसोर्स कंपनी के शेयर 14% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में 265 रुपए के लेवल पर बीते 1 अक्टूबर को लिस्ट हुआ है। जैन रिसोर्स कंपनी का आईपीओ प्राइस 232 रुपए है। तारीख 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग लिमिटेड का शेयर 4.14% की तेजी के साथ 324 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है।
आईपीओ की डिटेलजैन रिसोर्स कंपनी ने 1250 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए आईपीओ लाया था। कंपनी का आईपीओ 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में खुला था। कंपनी 1250 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए 500 करोड़ के लिए फ्रेश इशू जारी किया था। वहीं 750 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल जारी इकट्ठा किया था। कंपनी की आईपीओ को 16.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
कंपनी का बिजनेसबता दे कि जैन रिसोर्स रीसाइकलिंग कंपनी प्रमुख तौर पर नॉन फेरस मेटल जैसे कि लेड, कॉपर, एल्युमिनियम के रीसाइकलिंग और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में शामिल है कंपनी के पास 3 रीसाइकलिंग फैसिलिटी मौजूद है। कंपनी के क्लाइंट बुक में वेदांता, लुमिनस पावर, मित्सुबी कॉर्पोरेशन और निसान ट्रेडिंग जैसे बड़े नाम शामिल है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
31 दिसंबर से बदल जाएगा UPI ऐप इस्तेमाल करने का तरीका, NPCI ला रहा ये नया फीचर
शरीर के किस हिस्से में खून नहीं पाया` जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब
उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति की विरासत और परिवार-देश की भावना को सुदृढ़ बनाने पर बल
काहिरा: गाजा डील पर मध्यस्थों की रिपोर्ट को सिसी ने माना 'सकारात्मक', ट्रंप को मिस्र आने का दिया न्योता
वांग यी और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की फोन पर वार्ता