नई दिल्ली: गुरुवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद 9 से अधिक भारतीय कंपनियों लार्सन ऐंड टुब्रो, ब्रिटानिया, टाइटन, चंबल फर्टिलाइजर, ज़ी एंटरटेनमेंट, पिडीलाइट, सुला वाइनयार्ड्स, कल्याण ज्वेलर्स, एशियन पेंट्स, आरईसी ने कॉरपोरेट एक्शन के तहत अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड ऐलान को आमतौर पर एक पॉजिटिव खबर के तौर पर देखा जाता है। जिससे उस कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ जाती है। आज यानी शुक्रवार के सत्र में इन कंपनियों के शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शेयरगुरुवार की देर रात को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ इन्वेस्टर्स को 31 मार्च 2025 के लिए समाप्त हो रहे फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹75 के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। टाइटन शेयरटाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने गुरुवार के दिन चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है साथ ही कंपनी ने ₹11 के हिसाब से डिविडेंड की सिफारिश दी है। जिसका भुगतान एनुअल जनरल मीटिंग के खत्म होने के 7 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज शेयरज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने गुरुवार की शाम को इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए हर एक शेयर पर 2.43 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। लार्सन ऐंड टुब्रो शेयर31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के बोर्ड ने इन्वेस्टर्स को एक शेयर पर 34 रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स शेयरगुरुवार की शाम को चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड ने अपने इन्वेस्टर के लिए एक शेयर पर ₹5 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट भी जारी किया है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फ़ीसदी से बढ़कर के 130 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पिडीलाइट इंडस्टरीज शेयरपिडीलाइट इंडस्टरीज ने गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट पेश किया है जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 फ़ीसदी से बढ़कर के 427 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है इसके अलावा कंपनी ने इन्वेस्टर के लिए ₹20 के हिसाब से डिविडेंड देने की भी मंजूरी दी है। सुला वाइनयार्ड्स शेयरवाइन निर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स ने गुरुवार के दिन अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए हर सुला वाइनयार्ड्स शेयर पर 360 रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 मई है। एशियन पेंट्स लिमिटेडएशियन पेंट्स लिमिटेड ने गुरुवार के दिन मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ इन्वेस्टर्स को 20.55 रुपए के हिसाब से डिविडेंड की घोषणा कर है जिसकी रिकॉर्ड डेट 10 जून निर्धारित की गई है। कल्याण ज्वेलर्स शेयरकल्याण ज्वेलर्स बीते गुरुवार के दिन अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए ₹1.50 के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का सिफारिश दिया है। आरईसी शेयरसरकारी कंपनी आरईसी ने गुरुवार के दिन मार्केट बंद होने के बाद इन्वेस्टर्स को 2.60 रुपए के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2025 में कुल 18 रुपए के डिविडेंड को बाँट चुकी है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
IPL 2025 पर ब्रेक! अरुण धूमल बोले- हालात पर नजर, आगे बड़ा फैसला संभव
भारत पाकिस्तान का ऐसा हाल करेगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती : अनिल विज
लाहौर पर एक घंटे में कब्जा करने की क्षमता रखता है भारत : अब्बास नकवी
'हम आपके कर्जदार हैं', अनन्या पांडे ने भारतीय सेना के साहस को किया सलाम
फर्ज निभाता रहा बेटा सरहद पर, और टूट गई पिता की सांसे… राजस्थान के इस सैनिक की व्यथा ने सबकी आंखें नम कर दी