अगली ख़बर
Newszop

Tata की कंपनी Trent ने Q2 में खोले 53 न्यू स्टोर्स, रेवेन्यू ₹5002 करोड़ पर पहुंचा, शेयर पर रखें फोकस

Send Push
नई दिल्ली: टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर (Q2) का बिजनेस अपडेट की रिपोर्ट जारी कर दिया है। इस बिजनेस रिपोर्ट में ट्रेंट लिमिटेड ने जानकारी दिया कि उनका स्टैंडअलोन ऑपरेशंस फ्रॉम रेवेन्यू 5002 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के समान तिमाही के आंकड़े 4260 करोड़ रुपए के मुकाबले अधिक है।



ट्रेंट लिमिटेड का शेयर हाल में ही तब चर्चा में आ गया था जब जानकारी आई कि ट्रेंट, टाटा समूह की वह कंपनी है जो नए जीएसटी कटौती का सबसे बड़ी लाभार्थी होगी। यह खबर ट्रेंट लिमिटेड शेयर के इन्वेस्टर्स के लिए थोड़ी राहत देने वाली थी क्योंकि पिछले 3 महीने में ट्रेंट शेयर 12% से अधिक लुढ़क चुका है। एक हफ्ते में शेयर ने 1% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।



कैसा रहा सितंबर बॉर्डर बिजनेस अपडेट?ट्रेंट लिमिटेड कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले हॉफ यानी की जून क्वार्टर और सितंबर क्वार्टर के अंत के बाद उनका रेवेन्यू 10,063 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो एक वर्ष पहले के इसी समय अवधि के रेवेन्यू आंकड़े 8,488 करोड़ रुपए के मुकाबले 19% अधिक है।



3 महीने में 53 नए स्टोर खोलेंट्रेंट लिमिटेड ने बताया कि सितंबर क्वार्टर के दौरान उन्होंने 53 नए स्टोर्स खोले हैं। जिसमें से 40 स्टोर्स जुडियो आउटलेट के हैं वहीं 13 वेस्टसाइड के हैं।



टोटल स्टोर्स की संख्याट्रेंट लिमिटेड ने जानकारी दी कि 30 सितंबर 2025 के अंत के बाद उनके पास वेस्टसाइड स्टोर्स की संख्या 261 पर पहुंच गई है। वीडियो स्टोर की संख्या 806 पर पहुंच गई है। जिसमें तीन स्टोर्स यूएई का भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी के दूसरे लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट वाले आउटलेट की संख्या 34 पर है।



मंगलवार को बढ़ेगी एक्टिविटी!सोमवार 6 अक्टूबर को ट्रेंट लिमिटेड का शेयर 0.7% की गिरावट के साथ 4777 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। उम्मीद है कि सितंबर क्वार्टर का बिजनेस अपडेट आगामी मंगलवार से इस शेयर में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी को बढ़ा सकता है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें