शेयर बाजार में आज (11 अगस्त) कुछ ऐसे स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली, जिनकी कीमत एक कप कॉफी से भी कम है. ऐसे पेनी स्टॉक्स में इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड, GTN टेक्सटाइल्स लिमिटेड, सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड और गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं. इन चारों स्टॉक्स की कीमत 1.41 रुपए से लेकर 22.99 रुपए तक है. इन स्टॉक्स में आज 12.15% से लेकर 18.49% की तेजी देखने को मिली. आइए अब एक-एक करने इन स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Indian Infotech and Software Ltd)
इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड का शेयर आज 18.49% की तेजी के साथ 1.41 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक्स में 19.49% की तेजी देखने को मिली. वहीं, पिछले 1 महीने की बात करें तो इस शेयर ने 45.36% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि, 6 महीने में 12.80% और इस साल अब तक 8.46% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल की बात करें तो इस शेयर ने 2.76% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 वीक लो 0.71 रुपए और 52 वीक हाई 1.55 रुपए है.
Gtn टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Gtn Textiles Ltd)
Gtn टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर आज 14.95% की तेजी के साथ 8.69 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस शेयर में 2.24% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 महीने में इसने कुछ खास रिटर्न (0.58%) नहीं दिया है. जबकि, 6 महीने में यह शेयर 22.76% गिर चुका है. इस साल अब तक भी Gtn टेक्सटाइल्स के शेयर में 27.16% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में भी इस शेयर ने 34.07% निगेटिव रिटर्न दिया है. Gtn टेक्सटाइल्स के शेयर का 52 वीक लो 7.26 रुपए और 52 वीक हाई 14.88 रुपए है.
सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड (Samtex Fashions Ltd)
सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड का शेयर आज 12.44% की तेजी के साथ 2.53 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस शेयर में 7.20% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि. पिछले एक महीने में 1.56%, 6 महीने में 13.95% और एक साल में 12.46% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक भी इस शेयर ने 11.85% का निगेटिव रिटर्न दिया है. सैमटेक्स फैशन्स के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो यह 2.18 रुपए है. वहीं, 52 वीक हाई 4.24 रुपए है.
गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड (Golechha Global Finance Ltd)
गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड का शेयर आज 12.15% की तेजी के साथ 22.99 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि पिछले 1 महीने में इस ने 1.03% और 6 महीने में 26.81% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक भी गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस का शेयर 34.74% और पिछले 1 साल में 32.00% गिर चुका है. गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस के शेयर का 52 वीक हाई 19 रुपए और 52 वीक लो 41.70 रुपए है.
पेनी स्टॉक्स के निवेश के फायदे
कम पूंजी में निवेश: कम पैसों में भी अच्छी-खासी संख्या में शेयर खरीदे जा सकते हैं.
तेजी में बड़ा फायदा: अगर कीमत में उछाल आता है, तो प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न बहुत ज्यादा हो सकता है.
पेनी स्टॉक्स के निवेश के नुकसान
इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Indian Infotech and Software Ltd)
इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड का शेयर आज 18.49% की तेजी के साथ 1.41 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक्स में 19.49% की तेजी देखने को मिली. वहीं, पिछले 1 महीने की बात करें तो इस शेयर ने 45.36% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि, 6 महीने में 12.80% और इस साल अब तक 8.46% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल की बात करें तो इस शेयर ने 2.76% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 वीक लो 0.71 रुपए और 52 वीक हाई 1.55 रुपए है.
Gtn टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Gtn Textiles Ltd)
Gtn टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर आज 14.95% की तेजी के साथ 8.69 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस शेयर में 2.24% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 महीने में इसने कुछ खास रिटर्न (0.58%) नहीं दिया है. जबकि, 6 महीने में यह शेयर 22.76% गिर चुका है. इस साल अब तक भी Gtn टेक्सटाइल्स के शेयर में 27.16% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में भी इस शेयर ने 34.07% निगेटिव रिटर्न दिया है. Gtn टेक्सटाइल्स के शेयर का 52 वीक लो 7.26 रुपए और 52 वीक हाई 14.88 रुपए है.
सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड (Samtex Fashions Ltd)
सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड का शेयर आज 12.44% की तेजी के साथ 2.53 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में भी इस शेयर में 7.20% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि. पिछले एक महीने में 1.56%, 6 महीने में 13.95% और एक साल में 12.46% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक भी इस शेयर ने 11.85% का निगेटिव रिटर्न दिया है. सैमटेक्स फैशन्स के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो यह 2.18 रुपए है. वहीं, 52 वीक हाई 4.24 रुपए है.
गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड (Golechha Global Finance Ltd)
गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड का शेयर आज 12.15% की तेजी के साथ 22.99 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि पिछले 1 महीने में इस ने 1.03% और 6 महीने में 26.81% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक भी गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस का शेयर 34.74% और पिछले 1 साल में 32.00% गिर चुका है. गोलेच्छा ग्लोबल फाइनेंस के शेयर का 52 वीक हाई 19 रुपए और 52 वीक लो 41.70 रुपए है.
पेनी स्टॉक्स के निवेश के फायदे
कम पूंजी में निवेश: कम पैसों में भी अच्छी-खासी संख्या में शेयर खरीदे जा सकते हैं.
तेजी में बड़ा फायदा: अगर कीमत में उछाल आता है, तो प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न बहुत ज्यादा हो सकता है.
पेनी स्टॉक्स के निवेश के नुकसान
- ज्यादा जोखिम: कीमतें बहुत तेजी से ऊपर-नीचे हो सकती हैं.
- कम जानकारी: कई बार इन कंपनियों के बारे में बहुत कम जानकारी होती है.
- लिक्विडिटी का खतरा: जरूरत पड़ने पर शेयर बेचने में दिक्कत आ सकती है.
You may also like
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इसˈ देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
Haryana Rain Alert: हरियाणा-एनसीआर में बारिश की वापसी, जानें किन जिलों में बरसेंगे बादल!
15 दिनों में अपने लीवर को एक बारˈ जरूर साफ करना चाहिए लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह
आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए? फायदे जानने के बाद तुरंत करवाएंगे अपने घर का बीमा
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घरˈ दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी