उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वेव सिटी क्षेत्र की आदित्य वर्ल्ड सिटी कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति को एक युवक ने प्यारी बातें करके ठगा। इस युवक ने उनसे सौ, हजार और लाखों रुपये तक की रकम हासिल की। जब पुलिस को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।
मनोज उपाध्याय और उनकी पत्नी अंजली शर्मा को ऑनलाइन ठगों ने 3.68 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम पर पार्ट टाइम काम का लालच देकर टास्क के नाम पर निवेश करने के लिए मजबूर किया। इस धोखाधड़ी के बाद दंपति ने वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मनोज और अंजली पहले नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत थे, लेकिन हाल ही में उनकी नौकरी चली गई। नौकरी के बाद दोनों ने ऑनलाइन पार्ट टाइम काम की तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के तहत टास्क पूरा करने पर कमीशन का वादा किया गया।
दंपति ने पहले 100 रुपये का टास्क किया और उन्हें 200 रुपये वापस मिले। इसके बाद उन्होंने 500 रुपये का निवेश किया और 1000 रुपये प्राप्त किए। इससे उनका विश्वास बढ़ा और वे लगातार पैसे लगाते गए। लेकिन कुछ समय बाद ठगों ने बहाने बनाकर भुगतान रोक दिया।
जब उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप पर कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें 20 टास्क पूरे करने होंगे, तभी उनका पैसा वापस मिलेगा। लेकिन जब वे 17 टास्क तक पहुंचे, तो टास्क आना बंद हो गए। बार-बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। इस दौरान दंपति ने कुल 3 लाख 68 हजार 100 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
आखिरकार जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने वेव सिटी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 418(4) (अपराधिक विश्वासघात) और आईटी एक्ट की धारा 66डी (कम्प्यूटर संसाधनों का दुरुपयोग कर ठगी) के तहत मामला दर्ज किया है।
You may also like

अगरˈ आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए﹒

जब एक प्रमुख अभिनेत्री ने बिना शादी के मां बनने का फैसला किया

राजमाˈ खाने से होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ﹒

बिनाˈ मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर﹒

केवलˈ 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा﹒




